Saturday, November 7, 2020

वृंदावन


कर नंद नंदन का आराधन।
मन मेरे बन जा  वृंदावन।।

जिसका कण-कण कान्हा बोले,
मुरली की धुन अमृत घोले,
वृषभानु दुलारी के संग- संग,
जीवन की जड़ता हो चेतन।
मन मेरे बन जा वृंदावन।

कल कल यमुना का हो प्रवाह
अब शेष न कोई बचे चाह,
राधा के पग के घुंघरू बन,
जो बजते हैं छन छन छन छन।
मन मेरे  बन जा वृंदावन ।

दधि रस से भरी गगरिया बन,
कान्हा की सखी गुजरिया बन,
गैया, बछड़ा, ग्वाला बन जा,
बन लकुटि कमरिया या मधुबन।

मन मेरे  बन जा वृंदावन ।
मुरली की मोहक धुन बन जा,
तू बांके की चितवन बन जा,
तू ऋषि मुनियों की भक्ति बन,
बन युगल छवि का सम्मोहन।
मन मेरे बन जा वृंदावन ।

तू मोर मुकुट प्रभु का बन जा,
या गोवर्धन पर्वत बन जा,
यशोदा मैया का प्यार भरा,
बन जा मीठा-मीठा मक्खन।
मन मेरे बन जा वृंदावन।

जिसे शेष महेश गणेश भजें,
ऋषि नारद संत समेत भजें,
उनके चरणन की धूरि 'यशो'
धरि शीश करे वंदन वंदन।
कर नंद नंदन का आराधन।
मन मेरे बन जा वृंदावन।।

-यशोधरा यादव 'यशो'

Wednesday, July 22, 2020

विश्वासों का जल भर देना


प्रीति भरी पगडंडी की मैं
मीठी प्यास तुम्हें दे दूंगी।
तुम मेरी रीती गागर में
विश्वासों का जल भर देना।।

भावों की अविरल धारा में
जब श्वासों का उद्वेलन हो,
तठपाशों में बंधा रहे मन
और हृदय में संवेदन हो,
मैं अपनी जीवन नैया की
वह पतवार तुम्हें दे दूंगी,
तुम मरुथल से जज़्बातों में
एहसासों का जल भर देना।

तुम मेरी  रीती गागर में
विश्वासों का जल भर देना।

चौखट से द्वारे तक अपना
अंतः स्तल आलोक बिखेरे,
कोयलिया नव गीत सुनाए
बैठ डाल पर सांझ सवेरे,
मैं आंगन की तुलसी बनकर
व्याकुल तन का ताप हरूंगी
तुम अंतः  की गहराई में
उच्छवासों का जल भर देना।

तुम मेरी रीती गागर में
विश्वासों का जल भर देना।

घर द्वारे से राजमार्ग तक
हर पल साथ हमारा होगा,
प्रबल वेग झंझावाती  हों
अपना लक्ष्य किनारा होगा,
मैं चिंतन की रेखाओं का
आराधन तुमको दे दूंगी,
तुम मेरी साधना भूमि में
सांसो का संबल भर देना।

प्रीति भरी पगडंडी की मैं,
मीठी प्यास तुम्हें दे दूंगी ।
तुम मेरी रीती गागर में,
विश्वासों का जल भर देना।।

         यशोधरा यादव 'यशो'

मोबाइल नंबर  8958943278

Sunday, July 5, 2020

मैं सड़क हूं



सिसकते हैं दर्द भीतर
  पर कड़क हूं,
दूर तक मेरा सफर है
   मैं सड़क हूं।
सबका हंसना और रोना
मौन होकर देखती हूं,
नम्रता और क्रूरता के
 वार भी  मैं झेलती हूं,
दन-दनाती गाड़ियों का 
शब्द गुंजन हूं धड़क हूं।

मैं सड़क हूं।

पर्वतों और घाटियों से
भी गुजरना काम मेरा,
नित्य होता है हृदय पर
मानवीय अभिराम फेरा,
शाम हूं नीरव निशा हूं
भोर की कलरब चहक हूं

मैं सड़क हूं।

मुंह नहीं पर बोलती हूं
पग नहीं पर डोलती हूं,
नित्य जीवन की दिशाऐं
जिधर चाहों मोड़ती हूं,
आम भी मैं खास भी पर
सबका अपनाअपना हक हूं।

मैं सड़क हूं।

प्रिय मिलन को दौड़ती हूं
और रिश्ते जोड़ती हूं,
संयमित रफ्तार कर लो
मैं सभी से बोलती हूं,
हादसों पर बिलबिलाती,
पीर हूं फिर भी कड़क हूं।

मैं सड़क हूं।

खिलखिलाता  साथ देखा
टूटता जीवन भी देखा,
राज और हमराज की मैं
खींचती हूं नित्य रेखा,
मैं 'यशो 'सबके सफर का
साथ हूं पग हूं धमक हूं

मैं सड़क हूं

सिसकते हैं दर्द भीतर
पर कड़क हूं,
दूर तक मेरा सफर है
मैं सड़क हूं।
      यशोधरा यादव 'यशो'

Sunday, April 15, 2018

मेरी कविता

डूबकर भावों मे मेरे
शब्द का अहसास है
ये मेरी कविता शिशिर में
धूप का अहसास है

जब कभी आशा का पंछी
गगन में उड़ने चला
और मन उद्विग्न हो
द्रुतवेग से चलने चला
रोककर उसकी गति को
राह बतलाने लगी
छोड़ कर छल दम्भ तृष्णा
सत्य बतलाने लगी
पतझरी उजड़े चमन में
प्यार का मधुमास है
ये मेरी.........

ताप दे संघर्ष लौ का
कनक-सा उज्ज्वल किया
इसने हर इक मोड़ पर
मुझको नया सम्बल दिया
टहनियों पर पात बन
फल फूल की जननी है तू
और रिश्तों की डगर पर
प्यार की भगिनी है तू
मेरे उर की कसमकश में
बाँधती विश्वास है
ये मेरी......

मन मुड़ेरीपन की पंछी
अप्सरा सुरलोक की
दामिनी सी दमक जाती
सहचरी आलोक की
जेठ में शीतल पवन है
सावनी बौछार है
इस प्रभंजित जिंदगी में
आत्मसुख का सार है
कल्पना के लोक की तू
क्षितिज है आकाश है.
ये मेरी......

नव शिशु की माँ की लोरी
ममतापूरित छाँव है
तू ही परियों की कहानी
और मेरा गाँव है
रात की तू चाँदनी है
प्रातः की पहली किरन
राज की हमराज है तू
प्रगति का पहला चरन
कवि के मन मन्दिर की तुलसी
औषधि का स्वांस है
ये मेरी.....

.    -यशोधरा यादव 'यशो'

बाँटने की धुन

समन्दर अंजुरी में भर
जगत को बाँटने की धुन
बाँधकर बँध तन मन के
हृदय रस माँगने की धुन

सच्चाई को बयाँ कर हम
मिथक का त्याग कर दें तो
विचारों से बनी पोथी
बैठ कर बाँचने की धुन

बिछौना कंटकों का है
न ये फूलों भरी शैया
दुःखों के दायरे भीतर
खुशी को खोजने की धुन

प्रेमरस प्राणिजन की वेदना
की औषधि अनुपम
रही अब डूबकर उनके
ह्रदय को साधने की धुन

नये सतरंग भरे सपने
बनेंगे आपके हमदम
रखो सपने हकीकत की
जमीं में ठालने की धुन

     -यशोधरा यादव 'यशो'

Monday, February 25, 2013

मुझको सुख मिलता है


-यशोधरा यादव यशो

मैं नन्हें पौधों को सींचूँ, मुझको सुख मिलता है
जग की सकल वेदना पीलूँ, मुझको सुख मिलता है।

नन्हें पौधों में जीवन की आस भरी होती है
अभिलाषा की नई चमक की चाह नई होती है
उनकी नन्हीं अभिलाषा को मैं सम्बल दे दूँ तो
नेही-नीर पिलाकर उनको मैं अभिभूत करूँ तो
बज उठती है मन की सरगम हृदय द्वार खुलता है
मैं नन्हें पौधों को सींचूँ, मुझको सुख मिलता है।

तेज धूप में गरम सड़क पर नंगे पाँव न चलना
मन अवसाद ग्रस्त हो तो फिर पर-पीड़ा ले चलना
अन्तःसुख की गरमाहट में चिर आनन्द बिचरता
पर क्यों मानव पल-पल अपने दुःख से आहें भरता
अन्तर्मन का भाव हमेशा यही प्रश्न करता है
मैं नन्हें पौधों को सींचूँ, मुझको सुख मिलता है।

लेकर के सतरंगी सपने, बचपन की अँगड़ाई
अधरों में स्पंदन भरती सहज खिले तरुणाई
नव आयाम लक्ष्य हो पथ का मुश्किल एक खिलौना
पोषित लाड़-प्यार का आँचल बीते वक्त सलोना
मुक्त हँसी में बिखरे मोती दिल दर्पण बनता है
मैं नन्हें पौधों को सींचूँ, मुझको सुख मिलता है।

बचपन निश्छल कपट रहित ईश्वरीय सुगबुगाहट है
सभी वेदना दूर हटाता, खुशियों की आहट है
धागा बन सम्बंध जोड़ता, बना धार की रेखा
सहृदयता का पाठ हमेशा देता हमें अनोखा
खाली पुस्तक के पन्नों पर नया शब्द रचता है
मैं नन्हें पौधों को सींचूँ, मुझको सुख मिलता है।

-यशोधरा यादव यशो

Saturday, October 6, 2012

चाँदनी


-यशोधरा यादव  यशो
रात सपने में सिरहाने आन बैठी चाँदनी
श्वेत पर धारण किए, चुपचाप बैठी चाँदनी
मन हुआ मैँ पूछ बैठी, क्या हुआ ए चाँदनी
आज अन्तःवेदना को, आ छुओ ए चाँदनी ।


व्योम से उतरी धरा पर, चाँद के उर से छिटकती
प्रेम का आलोक भरती, रश्मियाँ भू पर बिखरती
मैं तुम्हारी छाँव में कुछ पल ठहरना चाहती हूँ
आज तेरे साथ जग फैलाव देना चाहती हूँ
चार दिन खिलती हो, फिर क्यों लापता एक चाँदनी
आज अन्तःवेदना को, आ छुओ ए चाँदनी ।



रात के अस्तित्व को तुम पीयुषी छिड़काव दो
ताड़कर दुख दर्द गम इक, शबनमी बिखराव दो
तेरे मधुमय राज में, सदप्रेम की सरगम बजे
आ सुबह की गोद में, कुछ तुहिन के मोती सजे
सत्यता की ओढ़नी, जग को उढ़ाए चाँदनी
आज अन्तःवेदना को, आ छुओ ए चाँदनी ।



रूप के शैशव से बिखरी, भावना अपनत्व की
लालिमा के न्यास से ही, कल्पना कवितत्व की
तुम सितारों की ओ रानी, यह जगत तेरी कहानी
तेज शर से भेद तम को, कर रही भू को सुहानी
शब्द की वाणी बनी, करती बयां ए चाँदनी
आज अन्तःवेदना को, आ छुओ ए चाँदनी ।



चाँद की हमसफर प्रेयसि, ध्वनित करती रागिनी
दुग्ध उज्ज्वल मोतियों से, प्यार की आराधिनी
आ चकोरी आ तमस में, अब न कोई दम घुटे
शीतला की इक किरन से, दूर कारा तम हटे
जग पथिक विश्रांति पाएँ, दे दुआ ए चाँदनी
आज अन्तःवेदना को, आ छुओ ए चाँदनी ।



चन्द्रिका के हास में आ, यामिनी मुझको मिली
बैठ मन की लहर पर, इक प्रम की पंखुरी खिली
गीत का उच्छवास ही तो, चाँद का उन्माद है
आ रुपहली रात ने, लिखा नया सम्वाद है
शब्द रत्नाकर बनाऊँ, भाव दे ए चाँदनी
आज अन्तःवेदना को, आ छुओ ए चाँदनी ।


-यशोधरा यादव यशो

Saturday, August 25, 2012

जिन्दगी चलती चुपचाप



-यशोधरा यादव "यशो"

शाम की हर रश्मि खुद ढलती रही चुपचाप,
वक्त से मिल जिन्दगी चलती चुपचाप।

लालिमा का हास आ इठला गया कुछ देर,
एक मायूसी मगर पलती रही चुपचाप।

हो गया मन को सकारे शाम का अहसास,
कोई पीड़ा जिन्दगी छलती रही चुपचाप।

कर गया आगाह दिल को एक झोका आ,
एक लौ पर अनवरत जलती रही चुपचाप।

हो गया धूमिल गगन में धूप का साया,
झगुरों की झांझ नित बजती रही चुपचाप।

सिलसिला चलता रहा क्या धूप क्या छाया,
चक्रव्यूह सा ज़िन्दगी रचती रही चुपचाप।

वक्त का तूफान आ झकझोर भी जाता,
पर "यशो" हर आह को सहती रही चुपचाप।

-यशोधरा यादव "यशो"

कोलाहल


-यशोधरा यादव "यशो"


कोलाहल के शहर में कैसा है कोहराम
क्षण भर को हटता नहीं, चौराहे का जाम
चौराहे का जाम, लगे सबको रौंदेगा
इन काली सड़कों पर, कौन किसे देखेगा
कहे "यशो" वक्तव्य गाँव की सोंधी कल-कल
वह मृगछौनी छोड़ जिए शहरी कोलाहल।

-यशोधरा यादव "यशो"

राष्ट्रमण्डल


-यशोधरा यादव "यशो"

राष्ट्रमण्डल खेल का देश बना मेजवान
सुनके मन हर्षा गया, बढ़े देश की शान
बढ़े देश की शान, शान पर आन मिटेंगे
जनता को क्या पता कि नेता बैंक भरेंगे
कहे यशो वक्तव्य बाँट कर भरा कमण्डल
हमको प्रश्न अनेक दे गया राष्ट्रमण्डल।

-यशोधरा यादव "यशो"