Saturday, August 25, 2012

राष्ट्रमण्डल


-यशोधरा यादव "यशो"

राष्ट्रमण्डल खेल का देश बना मेजवान
सुनके मन हर्षा गया, बढ़े देश की शान
बढ़े देश की शान, शान पर आन मिटेंगे
जनता को क्या पता कि नेता बैंक भरेंगे
कहे यशो वक्तव्य बाँट कर भरा कमण्डल
हमको प्रश्न अनेक दे गया राष्ट्रमण्डल।

-यशोधरा यादव "यशो"

No comments:

Post a Comment