समन्दर अंजुरी में भर
जगत को बाँटने की धुन
बाँधकर बँध तन मन के
हृदय रस माँगने की धुन
सच्चाई को बयाँ कर हम
मिथक का त्याग कर दें तो
विचारों से बनी पोथी
बैठ कर बाँचने की धुन
बिछौना कंटकों का है
न ये फूलों भरी शैया
दुःखों के दायरे भीतर
खुशी को खोजने की धुन
प्रेमरस प्राणिजन की वेदना
की औषधि अनुपम
रही अब डूबकर उनके
ह्रदय को साधने की धुन
नये सतरंग भरे सपने
बनेंगे आपके हमदम
रखो सपने हकीकत की
जमीं में ठालने की धुन
-यशोधरा यादव 'यशो'
जगत को बाँटने की धुन
बाँधकर बँध तन मन के
हृदय रस माँगने की धुन
सच्चाई को बयाँ कर हम
मिथक का त्याग कर दें तो
विचारों से बनी पोथी
बैठ कर बाँचने की धुन
बिछौना कंटकों का है
न ये फूलों भरी शैया
दुःखों के दायरे भीतर
खुशी को खोजने की धुन
प्रेमरस प्राणिजन की वेदना
की औषधि अनुपम
रही अब डूबकर उनके
ह्रदय को साधने की धुन
नये सतरंग भरे सपने
बनेंगे आपके हमदम
रखो सपने हकीकत की
जमीं में ठालने की धुन
-यशोधरा यादव 'यशो'
No comments:
Post a Comment