Saturday, June 2, 2012

वक्त के थपेड़े




वक्त के थपेड़े बदल देते हैं विचारों को
हर डगर पर धक्के मिलते हैं बेचारों को ।

शोहरत और दौलत बड़े वक्त की बात है
दो वक्त रोटी मिलती रहे लाचारों को ।

अपनों के ज़ख्म ही तो छलनी कर देते हैं
ए रव बताओ क्या कहें बेगानो को ।

दर्द की दास्तान ने हृदय झकझोर दिया
सोचें, पर कैसे लड़ें अपने अधिकारों को ।

दीपक की लौ सतह पर अँधेरा दे
कैसे कहें हम शुक्रिया उजालों को ।

ए "यशो" ज़िन्दगी गुमनाम ही तो है
पर कैसे दवाएँ हम दिल की पुकारों को ।

-यशोधरा यादव "यशो"

No comments:

Post a Comment