ज़िन्दगी के समय रंग बदलने लगे
लोग गिरते हुए फिर सँभलने लगे ।
आगमन उनका था, हम तो अनजान थे
उनकी खुशबू से मधुवन महकने लगे ।
है ग़मेजिन्दगी का सफर इस तरह
लोग मंज़िल की खातिर तरसने लगे ।
ज़िन्दगी को जो दी तो वफा हमने दी
फिर ज़माने क्यों चेहरे बदलने लगे ।
हमने अपनो को हरदम सम्हाला ही था
टूट के फिर भी बंधन बिखरने लगे ।
ए "यशो" ज़िन्दगी कैसी छलना है तू
नाम रिश्तों के कैसे सिसकने लगे ।
-यशोधरा यादव
Really good heart touching poem...
ReplyDeletekaash, asmaan me bikhre hue taare, ek kram me aa jayen , aur ek hi shabd asmaan me likha ho............"Yashodhara'
ReplyDeleteबेहतरीन गीत...बधाई. 'यदुकुल' पर आपका स्वागत है.
ReplyDelete